संजरपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। थाना प्रभारी सरायमीर यादवेंद्र पांडेय के नेतृत्व में छित्तेपुर बाज़ार में संदिग्ध लोगों की वाहन चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान मुखबिर ने सूचना दिया कि एक मुकदमे में वांछित व पन्द्रह हजार का इनामिया सरायमीर थाना क्षेत्र के डेयरी मोड़ स्थित पुलिया पर खड़ा कहीं भागने की फिराक में किसी का इंतजार कर रहा है। सूचना पर विश्वास करते हुए उपनिरीक्षक अखिलेश यादव पुलिस हमराहियों के साथ बताए गए स्थान पर पहुंच गये और घेरेबंदी कर दी। पुलिस को देखकर वह भागने लगा। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। तलाशी में उसके पास से 315 बोर का तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ। उसने अपना नाम मोहम्मद फरदीन पुत्र जान मोहम्मद निवासी बखरा थाना सरायमीर बताया। इस संबंध में थाना प्रभारी यादवेंद्र पांडेय ने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति के ऊपर अप्रैल माह में गोवध निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज था। न्यायालय में उपस्थित नहीं हो रहा था। इसके खिलाफ सरायमीर थाने में कई मुकदमे दर्ज हैं।
रिपोर्ट-राहुल यादव