रूट मार्च कर पुलिस ने दिया शांति का संदेश

शेयर करे

माहुल आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। संत रविदास जयंती पर रविवार को शांति और सौहार्द बनाए रखने हेतु क्षेत्र में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। प्रभारी निरीक्षक अहरौला के नेतृत्व में पुलिस और पीएसी बल ने क्षेत्र की माहुल, निजामपुर, फुलवरिया आदि बाजारों में रूटमार्च कर शांति और सुरक्षा का संदेश दिया।
रविदास जयंती के अवसर पर एक तरफ जहा क्षेत्र के विभिन्न गावों में सुबह से ही पुलिस बल की तैनाती रही। वहीं दोपहर को पुलिस और पीएसी बल द्वारा बाजारों में किए गए रूट मार्च से हड़कंप की स्थिति रही। इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक अहरौला योगेंद्र बहादुर सिंह ने जनता को संदेश देते हुए कहा कि जयंती को पूरे उत्साह और निडरता के साथ मनाने में पुलिस जनता के साथ खड़ी है। इसमें किसी भी प्रकार की खलल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस मौके पर सब इंस्पेक्टर धनराज सिंह, अभय सिंह, अक्षय कुमार, सुनील कुमार, सतेंद्र वर्मा आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-श्यामसिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *