आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। नगरीय निकाय चुनाव के प्रथम चरण के मतदान को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सोमवार को पुलिस फोर्स को क्षेत्राधिकारी नगर गौरव शर्मा ने रवाना किया। प्रथम चरण में गाजीपुर व वाराणसी में 4 मई को नगरीय निकाय चुनाव होना है। चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए जनपद से गाजीपुर के लिए 1 निरीक्षक व 40 मुख्य आरक्षी, आरक्षी, कमिश्नरेट वाराणसी के लिए 58 निरीक्षक, उपनिरीक्षक व 1223 होमगार्ड को रवाना किया गया।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार