नकब काट कर चोरी, जांच में जुटी पुलिस

शेयर करे

महराजगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। उत्तर प्रदेश पुलिस जहां एक तरफ अपराध व अपराधियों पर लगातार कार्यवाही कर रही है तो वहीं कुछ अपराधी पुलिस प्रशासन को छकाते हुए शातिराना तरीके से पुलिस के सामने चुनौती खड़ी कर दे रहे हैं। ऐसा ही एक मामला महराजगंज थाना क्षेत्र के भैरवदासपुर गांव में घटी, जहां चोरों ने एक घर में सेंधमारी कर घर के कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गयी।
पीड़िता सुनीता देवी पत्नी गोविंद राजभर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि शनिवार की रात्रि में चोर सेंध लगा कर घर में रखे सामान से भरे बक्से को उठा ले गए, जिसमें दस हजार रुपये सहित सोने की चेन, अंगूठी, झाली व चांदी की तीन पायल थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने डॉग स्क्वाड की मदद ली और घर से कुछ ही दूरी पर खेत में चोरी के बक्से को बरामद किया। परन्तु बक्से का ताला टूटा हुआ था और सामान इधर उधर बिखरा मिला। जेवरात व नगदी गायब था। पुलिस मुकदमा पंजीकृत कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
रिपोर्ट-राजनरायन मिश्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *