चोरी की घटनाओं को पचाने में लगी पुलिस

शेयर करे

रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र मंे घटित चोरी की घटनाओं का राजफाश न होने से नागरिकों में रोष व्याप्त है। निजामाबाद मार्ग पर हुई चोरी का छः माह बाद भी राजफाश नहीं हो सका। पुलिस मामले को पचाने मंे लगी है। पीड़ित ने डीआईजी से गुहार लगाई है।
रानी की सराय कस्बा समेत आसपास चोरों ने एक के बाद एक घटनाओं को अंजाम दिया परन्तु आज तक एक भी घटना का खुलासा पुलिस नहीं कर पाई। चोरों की सक्रियता पुलिस की शिथिलता पर भारी है। शासन का अपराध के प्रति जीरो टालरेंस यहां हवा मंे दिख रहा है। कस्बे के निजामाबाद मार्ग पर छः मार्च को चोरों ने समाचार पत्र बिक्रेता विनोद वर्मा के घर में वैवाहिक कार्यक्रम के दिन उस समय ताला तोड़ कर घर को खंगाला जब सभी भोजन करने गये थे। नकदी आभूषण समेत आठ लाख का माल उठा ले गये थे। पुलिस ने एक सप्ताह बाद मामले में प्राथमिकी दर्ज की थी। घटना के बाद से पुलिस आश्वासन की घुट्टी पिलाती रही और चोरों का सुराग नहीं लग सका। घटना से पीड़ित परिवार सहमा हुआ है। पीड़ित ने राजफाश के लिए डीआईजी को पत्रक देकर गुहार लगाई है। पुलिस सक्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पहले की घटित एक दर्जन चोरियां पुलिस के लिए चुनौती बनी ही थी कि हुसामपुर में चोरी के दौरान महिला को भी पीट दिया और माल समेट ले गये। इसी रात हमीदपुर में घर को खंगाल डाला। इससे पूर्व छोटी बड़ी चार दर्जन चोरियां हुई और राजफाश एक भी नहीं। नागरिक रतजगा करने को विवश हैं।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *