अंजानशहीद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सगड़ी तहसील क्षेत्र के जीयनपुर आजमगढ़ कस्बा में राम जन्म उत्सव पर्व पर जीयनपुर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च राम जन्मोत्सव को शांतिपूर्ण प्रेम व भाईचारे के साथ मनाने की अपील।
बुधवार की शाम जीयनपुर कोतवाली यादवेंद्र पांडेय के नेतृत्व में जीयनपुर अजमतगढ़ कस्बा में दर्जनों पुलिस के जवानों के साथ फ्लैग मार्च किया इस दौरान जीयनपुर कस्बा में आजमगढ़ मार्ग दोहरीघाट मार्ग बिलरियागंज मार्ग अजमतगढ़ मार्ग पर भ्रमण किया वही अजमतगढ़ कस्बा में मछली शहर, अली नगर, राजीव नगर, समता नगर सहित अजमतगढ़ खंड विकास मुख्य मार्ग पर और नरैयना मार्ग पर भ्रमण किया। इस दौरान जीयनपुर कोतवाली यादवेंद्र पांडे ने कस्बा वासियों से शांतिपूर्ण प्रेम व भाईचारे के साथ राम जन्मोत्सव लोगों से मनाने की अपील की
अतरौलिया प्रतिनिधि के अनुसार रामनवमी और रमजान को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर बुधवार को थाना प्रभारी प्रमेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में नगर पंचायत और आसपास के क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला गया। समस्त उपनिरीक्षक, निरीक्षक एवं करीब एक दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी इस फ्लैग मार्च में शामिल रहे। फ्लैग मार्च थाना परिसर से निकाल कर सम्मो माता मंदिर, जामा मस्जिद, दुर्गा मंदिर बरन चौक, गोला बाजार, बब्बर चौक, केशरी चौक होते हुए पुनः थाना परिसर पहुंचा। नगर पंचायत के विभिन्न चौक चौराहे से पुलिस जवानों का दल जब गुजरा तो लोगों ने पुलिस की सराहना की। वहीं शरारती तत्वों को भी इस मार्च के माध्यम से संदेश दिया गया।
महराजगंज प्रतिनिधि के अनुसार रामनवमी और रमजान को लेकर थाना प्रभारी कमलकांत वर्मा के नेतृत्व मे कस्बे मे पैदल मार्च किया। यह पैदल मार्च थाने परिसर से निकलकर पुराना चौक, राम जानकी मंदिर गया तत्पश्चात सब्जी मंडी, बजरंग चौक व पंडित लक्ष्मीकांत मिश्र चौक होते हुए सहदेवगंज तिराहे के रास्ते थाने परिसर मे समाप्त हुआ।