पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बिलरियागंज थानाध्यक्ष सुनील कुमार दुबे के नेतृत्व में होली और रमजान को देखते हुए क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए फ्लैग मार्च किया गया। फ्लैग मार्च के दौरान बिलरियागंज थानाध्यक्ष द्वारा थाना प्रांगण से मय दल बल के साथ निकल कर नया चौक होते हुए पुराना चौक, चमन नगर, खास बाजार, अयूब नगर, कासिमगंज, फलाह नगर, शहाबुद्दीनपुर होते हुए नसीरपुर मोहम्मदपुर, छीहीं छिछोरी होते हुए खालिसपुर, मोहद्दीपुर, शेखूपुर, जैगहां, बिंदवल, जयराजपुर होते हुए गोरिया बाजार, भगतपुर, पतिला आदि क्षेत्रों में भ्रमण कर शांति ब्यवस्था बनाये रखने का संदेश दिया। पुलिस के फ्लैग मार्च से बाजार में आने वाले गांव की जनता के बीच में जहां दहशत का माहौल देखा गया वहीं लोग एक दूसरे से दबी जुबान से पूछ रहे थे कि आखिर रोड पर पुलिस फोर्स दौड़ने का कारण क्या है।
रिपोर्ट-बबलू राय