35 वाहन चालकों का पुलिस ने काटा चालान

शेयर करे

अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गुरुवार को थाना प्रभारी प्रमेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में बूढ़नपुर चौक पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान दोपहिया वाहन व चार पहिया वाहनों की तलाशी ली गयी। साथ ही शराब का सेवन कर वाहन चलाने व तीव्र गति से वाहन चलाने पर चालान काटा गया। दो पहिया वाहनों की तलाशी के साथ हेलमेट व चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट की अनिवार्यता को देखते हुए लोगो को सचेत किया गया। वहीं शराब का सेवन कर वाहन चलाने व तीव्र गति से वाहन चलाने वाले 35 लोगो का चालान काटा गया। इस दौरान रोडवेज बसों के चालक को भी शराब सेवन कर वाहन चलाने की जांच की गई तथा सावधानी के प्रति सचेत किया गया। इस मौक़े पर प्रभारी निरीक्षक प्रमेन्द्र कुमार सिंह, उप निरीक्षक चौकी प्रभारी बूढ़नपुर आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-आशीष निषाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *