पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। थाना बिलरियागंज पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अभियुक्त प्रदीप यादव द्वारा शराब अपमिश्रित कर अपराध जगत से अर्जित धन से क्रय 0.036 हे. भूमि मूल्य करीब 2 लाख 80 हजार 800 रूपये को अन्तर्गत धारा 14(1) उ.प्र. गैंगेस्टर एक्ट के तहत कुर्क किया।
थाना बिलरियागंज पर पंजीकृत मुकदमा गैंगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त प्रदीप यादव पुत्र रामबदन यादव निवासी शहाबुद्दीनपुर थाना बिलरियागंज द्वारा अपने गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर वर्ष 2006 से शराब अपमिश्रित करना, हत्या का प्रयास व अन्य अपराधों में संलिप्त है। अभियुक्त के विरूद्ध कुल 43 मुकदमें दर्ज है। अभियुक्त द्वारा अपराध कारित कर अवैध रूप से अर्जित धनराशि से 0.036 हे. भूमि क्रय किया गया जिसका मूल्य 2 लाख 80 हजार 800 रूपये निर्धारित किया गया है। उपरोक्त भूमि को अन्तर्गत धारा 14(1) उ.प्र. गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम-1986 के तहत 16 दिसम्बर 2023 को जिला मजिस्ट्रेट आजमगढ़ विशाल भारद्वाज द्वारा कुर्की का आदेश प्राप्त कर रविवार को उक्त सम्पति को थाना प्रभारी बिलरियागंज बसन्त लाल मय हमराह पुलिस बल द्वारा नियमानुसार कुर्क किया गया।
रिपोर्ट-बबलू राय