अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। धनतेरस, दीपावली त्यौहार को सकुशल संपन्न करने के उद्देश्य से क्षेत्राधिकारी किरण पाल सिंह व थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में नगर पंचायत में रूट मार्च किया गया। इस दौरान लोगों को आश्वस्त किया गया कि आगामी त्यौहार को आपसी भाईचारे के साथ मनाएं।
धनतेरस दीपावली त्योहार के मद्देनजर नगर पंचायत के बड़े व्यापारियों को निर्देश दिया गया कि अपनी दुकान के सामने सीसीटीवी कैमरे अवश्य लगाएं तथा कैमरे को रोड की तरफ रखें जिससे किसी भी प्रकार की घटना या समस्या होने पर उसका समय से समाधान किया जा सके। इस दौरान नगर पंचायत में पटाखे की दुकानों का भी निरीक्षण किया गया। शासन के निर्देश पर आबादी से बाहर पूरब पोखरे पर पटाखे की दुकान लगाने के लिए चिन्हित किया गया है। नगर पंचायत में कोई भी पटाखे की दुकान नहीं खुलेगी। बाजार में यदि कोई पटाखा बेचते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने समूचे नगर पंचायत में रूट मार्च कर लोगों को जागरूक किया कि आने वाले त्योहार दीपावली छठ पूजा आदि को मिलजुल कर मनाएं। इस मौके पर उपनिरीक्षक व पुलिस बल मौजूद रहा।
रिपोर्ट-आशीष निषाद