संजरपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सरायमीर थाना क्षेत्र के अति संवेदनशील जगहों पर पुलिस ने पैदल मार्च करते हुए लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया।
बुधवार को थाना प्रभारी सरायमीर यादवेंद्र पांडेय के नेतृत्व में अति संवेदनशील बाजार संजरपुर, छाऊ मोड, सरायमीर, खरेवा चौक, बस्ती बाजार में पुलिस ने पैदल मार्च करते हुए बाजार में लोगों से मिलकर जानकारी भी हासिल किया। बाजार में भ्रमण के दौरान ज्वेलर्स की दुकानदारों को बाहर से सीसीटीवी कैमरा लगाने का भी आग्रह किया। संवेदनशील बाजारों में पुलिस ने जगह-जगह थाने का नंबर अधिकारियों का नंबर लिखवाया ताकि किसी को किसी प्रकार की कोई परेशानी हो तो तत्काल इस नंबर पर सूचना दें। इस अवसर पर सब इंस्पेक्टर योगेंद्र कुमार पाल, अशोक कुमार पांडे, सौरभ पांडे, बनवारी यादव, आशू, सिद्दीकी आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-राहुल यादव