पुलिस ने चेक किया होटल, ढाबा व मैरेज हाल की सुरक्षा

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा चलाये गये विशेष अभियान के अन्तर्गत जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में स्थित 262 होटलों, ढाबों, मैरेज हाल के संचालकों की सुरक्षा आडिट किया गया।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस की चेकिंग में 262 प्रतिष्ठानों में से 173 प्रतिष्ठानों पर चार पहिया वाहनों का पार्किंग स्थल मौजुद रहे तथा 89 स्थानों पर पार्किंग स्थल नही थे। सर्वाधिक थाना क्षेत्र अतरौलिया में 13, कोतवाली में 12 व थाना सिधारी में 8 पार्किंग स्थल नही है। जिन प्रतिष्ठानों पर पार्किंग स्थल नहीं है, वहां पर सड़कों के किनारे ही वाहन चालकों द्वारा भारी वाहन, ट्रक, बस आदि खड़ा कर दिया जाता है जिससे रात्रिं में कोहरा होने के कारण दुर्घटनाएं अक्सर होती रहती हैं। संचालकों को निर्देशित किया गया कि पार्किंग की व्यवस्था शीघ्र की जाय। 135 प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुये पाये गये तथा 121 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे थे, जिनमें सर्वाधिक थाना क्षेत्र बरदह में 17, देवगांव में 15, कंधरापुर में 12 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे नही लगे हुए है। जिन स्थानों पर सीसीटीवी कैमरें नही लगे हुए है सुरक्षात्मक दृष्टिकोण के महत्व को समझाते हुए संचालकों को शीघ्र सीसीटीवी कैमरे लगवाने के लिए प्रेरित किया। पुलिस की चेकिंग में 55 प्रतिष्ठानों पर डीवीआर में बैकअप 7 दिन से कम पाया गया, जिनमें सर्वाधिक थाना क्षेत्र कोतवाली में 26 व जीयनपुर में 7 स्थानों पर डीवीआर में बैकअप 7 दिन से कम का है। 80 प्रतिष्ठानों पर डीवीआर में बैकअप 7 दिन से अधिक पाया गया। जिन स्थानों पर डीवीआर में बैकअप कम है उनकों कम से कम 1 माह तक का बैकअप रखने वाला डीवीआर लगवाने के लिए प्रेरित किया गया।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *