आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सिधारी थाने की पुलिस ने रविवार को मूसेपुर रेलवे क्रासिंग से लगभग पांच लाख कीमत के 43.5 किलो ग्राम गांजा के साथ तीन आरोपितों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। पकड़े गए तस्करों मंें अजय निवासी बेकीगांव थाना उडालगुड़ी जनपद उडालगुड़ी, असम, कृष्णा यादव ग्राम बेलाव बाजार थाना महुआडीह जनपद देवरिया, कनिका ग्राम छपकटी थाना उडालगुड़ी जनपद उडालगुड़ी, असम शामिल हैं। आरोपितों ने बताया कि असम से गांजा लेकर जनपद आजमगढ़ व आस-पास के जनपदों में तस्करी करते हैं।
रिपोर्ट-सुबास लाल