फरिहा आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय बाजार में निजामाबाद थानाध्यक्ष सच्चिदानंद यादव व सीआईएसएफ टीम द्वारा लोकसभा चुनाव, होली त्यौहार, रमजान के महीने को देखते हुए पूरे बाजार में पैदल रूट मार्च कर शांति का संदेश दिया गया। थानाध्यक्ष सच्चिदानंद यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव होली व रमजान ईद को देखते हुए थाना क्षेत्र के फरिहा बाजार में पुलिस व सीआईएसफ टीम द्वारा फरिहा चौक के चारों रास्तों पर पैदल रूट मार्च किया गया। अराजक तत्वों को संदेश दिया गया कि कहीं भी गड़बड़ी होने पर खैर नहीं है। पैदल रूट मार्च में निजामाबाद थाना टीम व फरिहा पुलिस चौकी की पूरी टीम के साथ सीआईएसएफ के जवान भी सम्मिलित रहे।
रिपोर्ट-जयहिंद यादव