रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। टीईटी परीक्षा में नकल के खेल में फरार आरोपियों में पूर्व ब्लाक प्रमुख व सपा नेता के घर पुलिस ने कार्रवाई की। इस दौर हडकंप मचा रहा। पुलिस ने तकरीबन एक घंटे तक कार्रवाई की।
जनपद में टीईटी परीक्षा में नकल के खेल वाले गिरोह के खुलासा के बाद अब गैंग के फरार सदस्यों पर शिकंजा कसने लगी। जिले में फरार चल रहे चार नकल माफियाओं के खिलाफ पुलिस ने कुर्की की कार्रवाई करने के लिए कोर्ट में आवेदन किया था। हाल ही मंे पुलिस ने नोटिस भी चस्पा कर दी थी। इसके साथ ही फरार नकल माफिया सपा नेता इसरार अहमद सहित चार आरोपियों पर पुलिस ने दस-दस हजार रुपये का पुरस्कार भी घोषित किया था। इसके बाद भी आरोपी हाजिर नहीं हुए। जिसके बाद सपा नेता एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख इसरार अहमद के घर शनिवार को पुलिस बल के साथ पहुंची और कुर्की की कार्रवाई की।
जनवरी माह में हुए शिक्षक पात्रता परीक्षा की सुचिता भंग करने का जिले में बड़ा प्रयास हुआ था जिसका खुलासा पुलिस ने किया था। पुलिस ने प्रकरण का खुलासा किया और लगभग 51 लाख रुपये के चेक व कैश की बरामदगी दिखाने के साथ ही 22 लोगों को गिरफ्तार किया था। इसके साथ ही पुलिस ने आठ लोगों को फरार बताया था जिन्हें दो माह के लंबे समय के बाद भी पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी है। प्रकरण की विवेचना सीओ लालगंज मनोज रघुवंशी कर रहे हैं। आरोपियों से पूछताछ में आठ अन्य आरोपियों के नाम सामने आए थे जिसमें से चार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने चार लग्जरी वाहन समेत अन्य सामान कुर्क कर कब्जे में ले ली।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा