मार्टीनगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य अवैध असलहों की बरामदगी व अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए बरदह पुलिस ने अवैध तमंचा व कारतूस के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया।
उपनिरीक्षक ठेकमा चौकी प्रभारी अपराधियों की तलाश में स्थानीय बाजार में मौजूद थे। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि बौवापार गेट के पास दो संदिग्ध व्यक्ति खड़े हैं। सूचना पर चौकी प्रभारी बताये हुए स्थान पर पहुंच गये। पुलिस को देख कर दोनो भागने लगे लेकिन पुलिस ने पकड़ लिया। कड़ाई से पूछताछ में एक ने अपना नाम अजहर पुत्र अब्दुल वदूद निवासी मोहम्मदपुर थाना गंभीरपुर बताया। उसके पास से एक अदद तमंचा 315 बोर व कारतूस बरामद हुआ। दूसरे ने अपना नाम ज्ञानचल कुमार पुत्र बलिराम निवासी मंगरावां रायपुर थाना गंभीरपुर बताया। उसके पास से 315 बोर कारतूस मिला। पकड़े गए दोनों व्यक्तियों को पुलिस ने संबंधित धाराओं में चालान कर दिया।
रिपोर्ट-अद्याप्रसाद तिवारी