आज़मगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्वाट टीम और रानी की सराय पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पुष्पा फिल्म की तर्ज पर आटो में गुप्त चैंबर बनाकर गांजा की तस्करी कर रहे दो अंतर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान पुलिस ने आटो से 70 किलोग्राम गांजा बरामद किया। गिरफ्तार तस्कर उड़ीसा प्रांत से गांजा लाकर बिहार और देवरिया जिले में सप्लाई करने का काम करते थे।
एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि बुधवार की रात थाना रानी की सराय व स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सेमरहा अण्डर पास से चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध आटो वाहन को रोका गया। तलाशी ली गई तो उक्त वाहन की छत पर चेम्बरनुमा बाक्स जिस पर लोहे की जाली लगी थी उसमें गांजा लदा हुआ पाया गया। चेम्बर से कुल 70 किलो 200 ग्राम गांजा जिसकी कीमत करीब 7 लाख है, बरामद हुआ। साथ ही 1000 नकद, मोबाइल फोन भी बरामद हुआ। इस दौरान वाहन चालक मास्टर साहनी पुत्र अम्बिका साहनी, निवासी एकडेरवा वार्ड नं. 11, थाना व जनपद गोपालगंज, बिहार और सुरेन्द्र यादव पुत्र स्व.रामजीत यादव, निवासी छित्रवली टड़वा, थाना खामपार, जिला देवरिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया।
इनसेट–
पुष्पा फिल्म की तर्ज पर करते थे तस्करी
आजमगढ़। गिरफ्तार दोनों तस्करों ने बताया कि वे पुष्पा फ़िल्म देखे जिसके बाद उन्होंने भी उसी तर्ज पर गांजे की तस्करी शुरू की। इसके लिए उन्होंने आटो की छत पर अलग से लोहे की पट्टियों से चैम्बरनुमा बाक्स बनाया है जिसमें गांजे का बण्डल रखकर झारसुगुड़ा, उड़ीसा से व्यापारियों से खरीदकर सोनभद्र, चन्दौली, आजमगढ के रास्ते बिहार ले जा रहे थे।
रिपोर्ट-सुबास लाल