अवैध शराब के साथ दो अभियुक्तों को पुलिस ने दबोचा

शेयर करे

लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा जनपद आजमगढ़ को अपराध मुक्त किये जाने के मद्देनजर चलाये जा रहे अभियान वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत देवगांव पुलिस ने भारी मात्रा में शराब के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया।
देवगांव पुलिस व स्वाट टीम को जरिए मुखबीर सूचना मिली कि लालगंज की तरफ से एक पिकअप वाहन आ रही है जिसमें शऱाब होने की सूचना है। जो बिहार प्रान्त में अवैध तरीके से बेचने का काम करते हैं। अगर जल्दी किया जाय तो पकड़ा जा सकता है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस वाहनो की चेकिंग करने लगी। कुछ देर बाद एक पिकअप वाहन काफी तेजी से लालगंज की तरफ से आता हुआ दिखाई पड़ा। उक्त वाहन को रोकने का प्रयास किया गया तो पिकअप वाहन का चालक पुलिस वालों को अचानक देखकर डिवाईडर को क्रास कर वापस भागना चाहा तथा गाड़ी का पिछला टायर फट जाने के कारण गाड़ी पलटते पलटते बची और गाड़ी पर सवार व्यक्ति वाहन से कूदकर खेतों की तरफ भागना चाहे किन्तु उन्हें पकड़ लिया गया। नाम पता पूछने पर गाडी चला रहे व्यक्ति ने अपना नाम सुनील कुमार पुत्र रामकुमार पुनिया निवासी ग्राम रूपावास थाना नाथोसरी चोपटा जिला सेरसा हरियाणा तथा दूसरे ने अपना नाम विकाश सोरण पुत्र किताब सिंह साकिन कोथकला थाना मिर्जपुर जनपद हिसार हरियाणा बताया। गाड़ी की मौके पर तलाशी ली गयी तो गाड़ी पर लदे घरेलू पुराने समान के नीचे कागज के गत्तो में विभिन्न साईज की शीशीओ में अंग्रेजी शऱाब बरामद हुई। कड़ाई से पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग चण्डीगढ हरियाणा से शराब खऱीदकर घरेलू सामान की फर्जी बिल्टी पेपर बनाकर गाडी में नीचे शराब रखकर उपर से विभिन्न प्रकार के पुराने घरेलू सामान रखकर ले जाकर बिहार प्रान्त में बेच देते हैं।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *