मुठभेड़ में दो अभियुक्त चढ़े पुलिस के हत्थे

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। थाना कोतवाली व थाना सिधारी पुलिस टीम की संयुक्त कार्यवाही में 25000 हजार का इनामिया पशु चोर, वाहन चोर अभियुक्त व सहअभियुक्त घायल हो गये। उक्त बदमाश मुबारकपुर में हुई मुठभेड़ में फरार थे।
थाना कोतवाली नगर पर पंजीकृत मुकदमा चोरी गयी स्कार्पियों में प्रकाश में आये अभियुक्तगण मो.अकील उर्फ आकिब उर्फ आसिफ पुत्र निजामुद्दीन उर्फ भरतुल निवासी नत्थुपुर नटबस्ती थाना जीयनपुर व शकील उर्फ भीमा पुत्र मुमताज निवासी नत्थूपुर नटबस्ती थाना जीयनपुर के विरुद्ध विवेचना प्रचलित ये पशु क्रूरता अधिनियम में वांछित थे।
गुरूवार को पुलिस हाफिजपुर चौराहे पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान जरिये डीसीआर, थानाध्यक्ष थाना सिधारी को जानकारी मिली कि बैठोली तिराहे की तरफ से एक मोटर साइकिल पर दो बदमाश आ रहे हैं। पुलिस उक्त स्थान पर पहुंच गयी। बद्दोपुर के पास आ रहे मोटर साइकिल सवार पुलिस की गाड़ी देखकर यू टर्न लेकर भागने लगे। उधर से आ रहे सिधारी थानाध्यक्ष की गाडी को देखकर पुनः मुडकर अपनी दाहिने पगडंडी रास्ता पकड़ कर भागना चाहे कि वहीं पगडंडी रास्ता पर मोटरसाइकिल से अनियन्त्रित होकर गिर गये। मौके पर दोनो बदमाशों द्वारा पुलिस वालों पर जान मारने की नियत से फायरिग किया गया। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी फायरिंग में दोनों अभियुक्तों के पैर में गोली लगने से घायल हो गये, जिन्हें हिरासत में लेकर नाम पता पूछा गया तो एक ने अपना नाम मो. अकील उर्फ आकिब उर्फ आसिफ पुत्र निजामुद्दीन उर्फ भरतुल निवासी नत्थुपुर नटबस्ती थाना जीयनपुर बताया जो 25000 रूपये का इनामिया बदमाश है, तथा दूसरे ने अपना नाम शकील उर्फ भीमा पुत्र मुमताज निवासी नत्थुपुर नटबस्ती थाना जीयनपुर बताया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर इलाज हेतु जिला अस्पताल भेजा। उनके कब्जे से दो तमंचा व कारतूस 315 बोर बरामद हुआ।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *