टिकट दलाल को पुलिस ने किया गिरफ्तार

शेयर करे

फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। रेलवे टिकट दलाली करने वाले फरार मुख्य आरोपी फरार हा गया जबकि पुलिस ने उसके छोटे भाई प्रह्लाद को भारी मात्रा में टिकट, मोबाइल सहित कागजात आदि के साथ गिरफ्तार कर रेलवे थाना आज़मग़ढ़ ले गयी।
वैसे तो वर्षों से रेलवे पुलिस के सहयोग से भारी मात्रा में दर्जनों टिकट दलालों द्वारा टिकट ब्लैक का कारोबार किया जाता है। आरक्षण खिड़की सहित नेट के माध्यम से टिकट बनाया जाता है फर्जी आईडी का भी प्रयोग धड़ल्ले से होता है। परंतु रेलवे सुरक्षा बल शान्ति प्रिय तरीके से महीने में अपने रसूख प्राप्त कर कारोबारियों का सहयोग देती रहती है। तेजी तब आती है स्थानीय रेलवे पुलिस को जब बाहर किसी जिले प्रदेश में किसी एजेंट की धर पकड़ होती है। तब कुम्भकर्णी निद्रा से बाहर आकर छोटभईया कारोबारियों की धड़ पकड़ कर मामले की इतिश्री कर देती है। टिकट के बड़े माफिया जिनकी रेलवे आरक्षण के बड़े शहरों तक पकड़ होती है वह सुरक्षित रह जाते हैं। मामला मुम्बई नगरी से जुड़ा होने व वहां की रेलवे स्पेशल सेल की पुलिस का आज़मग़ढ़ पहुंचने के बाद निद्रा से जागी रेलवे पुलिस आज़मग़ढ़ बुधवार को फूलपुर थाना क्षेत्र के लखनऊ बलिया मार्ग से सटे उद्पुर गाव पहुंचकर जितेंद्र चौहान पुत्र राजमणि चौहान की दुकान पर छापा मारा। जितेंद्र तो मौके से फरार हो गया वहीं उपस्थित उसका छोटा भाई प्रह्लाद पुत्र राजमणि दर्जनों टिकट डायरी मोबाइल सहित गिरफ्तार हो गया। जानकारी के अनुसार जितेंद्र मुम्बई स्थित टिकट एजेंट को टिकट बनाकर देता था और भारी मुनाफा कमाता था। मुम्बई एजेंट द्वारा बताए गए दर्जनों नामो की लिस्ट मुम्बई पुलिस लेकर टहल रही है। अभी अन्य की तलाश में आज़मग़ढ़ में डेरा डाले हुए है।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *