ठेकमा आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बरदह थाना पुलिस ने मारपीट कर गम्भीर रुप से घायल करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को सम्बंधित धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया।
बरदह थाना क्षेत्र के केदलीपुर गांव निवासी जुड़ावन ने स्थानीय थाने में प्रार्थना पत्र दिया कि उसकी पुत्री व पत्नी को चार लोगोें ने मारपीट कर घायल कर दिया। वादी के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्तो की तलाश में जुट गयी। बुधवार को उपनिरीक्षक गोपाल मय हमराह द्वारा मुकमदा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त रामहित पुत्र रामलाल निवासी केदलीपुर थाना बरदह को सरायमोहन से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को सम्बंधित धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया।
रिपोर्ट-एमके राय