अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा अपराधियों की धर पकड़ के लिए चलाये जा रहे गिरफ्तारी अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए स्थानीय पुलिस ने थाने के एक हिस्ट्रीशीटर को अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया। गुरूवार को अतरौलिया पुलिस सिकन्दपुर चौरहा पर मौजूद थी। चेकिंग के दौरान अवैध गांजा लेकर तेजापुर पुलिया के पास से अभियुक्त वैजनाथ पुत्र खदेरू कहार निवासी लोहरा थाना अतरौलिया को अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। अभियुक्त के विरूद्ध एक दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज हैं।
रिपोर्ट-आशीष निषाद