आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए थाना देवगांव पुलिस ने जमीनी विवाद में मारपीट करने वाले 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया।
शुक्रवार को जयप्रकाश चौहान पुत्र स्व.नन्दलाल चौहान निवासी फकरूद्दीनपुर थाना देवगांव ने थाना स्थानीय पर शिकायत किया था कि विपक्षी आवेदक की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने तथा विरोध करने पर गाली गुप्ता देते हुए लाठी डण्डा से मारे पीटे तथा फर्जी मुकदमे मंे फंसाने व जान से मारने की धमकी दिये हैं। शिकायत के आधार पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में थी। शनिवार को पुलिस ने मुकदमा उपरोक्त से संबंधित अभियुक्तो दयाराम हरिजन पुत्र स्व.कल्पनाथ हरिजन, सुभाष हरिजन पुत्र स्व.कल्पनाथ हरिजन, अरविन्द हरिजन पुत्र दयाराम हरिजन निवासी फकरुद्दीनपुर थाना देवगांव को उनके घर से गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान करते हुए जेल भेज दिया।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार