पांच अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

शेयर करे

संजरपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सरायमीर थाना पुलिस ने पांच अभियुक्तों को स्कार्पियों के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके पास से एक अदद तमंचा एक अदद जिन्दा कारतूस व मोबाइल फोन बरामद दिया।

वादी विजय मौर्य पुत्र रामबहादुर मौर्य निवासी नकहरा खण्डो थाना सिगरामऊ जनपद जौनपुर थाना स्थानीय पर तहरीर दिया कि मेरा दोस्त सुन्दरम वर्मा पुत्र रमेश वर्मा निवासी बरइया थाना सिगरामऊ जनपद जौनपुर जो जीयनपुर इजी वे लोन फाइनेन्स का आफीस चलाता है उसका स्वास्थ्य खराब होने पर मै और मेरा दोस्त राहुल विश्वकर्मा पुत्र गिरजाशंकर जो मेरे ही गाँव का है के साथ 14 अगस्त को जीयनपुर मोटरसाईकिल से देखने गया था वापस आते समय रात को संजरपुर चौराहा से लगभग 1-2 किमी आगे सरायमीर की तरफ बढ़ा कि एक काले रंग की स्कार्पियो पिछे से आकर मेरे गाड़ी के आगे रोक दिये जिसमे 4-5 व्यक्ति उतर कर स्वयं को एसओजी वाले बताकर मुझे व मेरे साथी राहुल को गाली देते हुये बैठाने लगे तभी मेरा दोस्त राहुल मौका देखकर भाग गया तथा मुझे जबरदस्ती अपनी काले रंग की स्कार्पियो गाड़ी मे बैठा लिये व एक व्यक्ति ने असलहा सटाकर धमकाने लगा कि एक लाख रुपया कि व्यवस्था करो नहीं तो मारकर फेक देंगे उसके बाद ये लोग मुझे संजरपुर एक ढ़ाबे पर ले आये और एक कमरे मे बन्द करके मारने पिटने लगे तथा पैसे कि व्यवस्था के लिए बार-बार बोल रहे थे। कुछ देर बाद पुलिस की गाड़ी नीचे आयी और चली गयी इसके बाद इन लोगो ने मोबाईल व मेरे जेब से 2200 रुपया निकाल लिया व अपनी स्कार्पियो गाड़ी मे बैठाकर कुछ दूर लाकर धक्का देकर गाड़ी से फेक दिये। जिसके सम्बंध में वादी द्वारा सरायमीर थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया गया।
पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे अभियान वांछित/वारण्टी की गिरफ्तारी के क्रम में 16 अगस्त को मुखबिर खास सूचना मिली कि एक काले रंग की स्कार्पियो गाड़ी खानपुर गाँव की तरफ से आ रही हैं, यदि जल्दी किया जाये तो पकड़ा जा सकता हैं। इस सूचना पर विश्वास करके थानाध्यक्ष मय हमराहीयान व मुखबिर खास के तथा संजरपुर पिकेट डियूटी में लगे हेड कास्टेबल जावेद अशऱफ सिद्दीकी व पवनेश प्रताप सिंह को तलब कर संजरपुर बाजार से प्रस्थान कर खानपुर जयगुरूदेव आश्रम से कुछ दूर पहले सड़क मार्ग पर एम्बुस लगाकर बैठे थे कि कुछ देर बाद एक काले रंग की स्कार्पियो गाड़ी खानपुर गाँव की तरफ से आती दिखाई दिया। जिसे मुखबिर खास ने इशारा करके हट गया। गाड़ी नजदीक आने पर पर पुलिस ने अचानक स्कार्पियो गाड़ी को चारो तरफ से घेरमार कर पकड़ लिया। काले रंग की स्कार्पियो गाड़ी के आगे व पीछे नम्बर प्लेट पर यू0पी0 32 एलवाई 4141 लिखा हुआ था। जिसे ई-चालान एप के माध्यम से चेक किया गया तो गाड़ी विजय प्रताप सिंह के नाम पर रजिस्टर्ड होना पाया गया। गाड़ी का गेट खोलकर देखा गया तो उसमें 5 व्यक्ति मिले। पुलिस ने जब अभियुक्तों की जामा तलाशी ली तो ड्राइविंग शीट पर बैंठे व्यक्ति ने अपना नाम विजय प्रताप सिंह पुत्र केदार सिहं निवासी मुबारकपुर अतरडीहा थाना मुबारकपुर आजमगढ़ विजय के पास एक अदद तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस .315 व एक अदद मोबाइल तथा 500 के 2 नोट कुल 1000/- रूपये बरामद हुआ। श्याम कुमार यादव पुत्र रामअजोर यादव निवासी हासापुर कला, थाना अहिरौला के पास अदद मोबाइल बरामद हुआ। सन्तोष सिंह पुत्र महेन्द्र प्रताप सिंह निवासी निकामुद्दीनपुर थाना निजामाबाद के पास 500 के 4 नोट, 200 के 4 नोट कुल 2800 रूपये व एक अदद मोबाइल बरामद हुआ। निखिल पाठक पुत्र मिथलेश पाठक निवासी दरिखा शेख अहमदपुर थाना सरायमीर के पास 100 के 3 नोट 20 के 1 नोट कुल 320 रूपये व एक अदद मोबाइल बरामद हुआ। आशुतोष यादव पुत्र वेद प्रकाश यादव निवासी आराजी कनैथा थाना सरायमीर के पास से 50 के 2 नोट, 20 का एक नोट, 10 का एक नोट कुल 130 रूपये तथा एक अदद मोबाइल बरामद हुआ। पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर सम्बंधित धाराओं मेें चालान कर जेल भेज दिया।
रिपोर्ट-राहुल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *