आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बरदह थाना क्षेत्र में बीते 16 अप्रैल को हुई हिंसक घटना में वांछित अभियुक्त प्रमोद सरोज को पुलिस ने गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया।
बरदह थाना क्षेत्र के जैतीपुर गांव निवासी पीड़ित रामअवध सरोज ने शिकायत दर्ज करायी थी कि प्रमोद सरोज, दिलीप और समीर सरोज ने उनके साथ मारपीट की और उनकी बाईं आंख को मोटरसाइकिल की चाबी से घायल कर दिया, जिससे उनकी आंख की पुतली निकल गई। रामअवध सरोज ने बताया कि प्रमोद सरोज, दिलीप और समीर सरोज उनके घर के पास गांजे के पौधे को तोड़कर पी रहे थे। जब इसका विरोध किया, तो आरोपियों ने उन्हें गाली-गलौज कर मारपीट शुरू कर दी। उसने जान बचाकर भागने की कोशिश की, लेकिन आरोपियों ने उन्हें पकड़ लिया और प्रमोद सरोज ने चाबी से उनकी आंख पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में थी। 15 जुलाई मंगलवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त प्रमोद सरोज निवासी सिसरेडी, थाना बरदह को बेसो नदी पुल, सराय मोहन के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
रिपोर्ट-सुबास लाल