फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया))। लोकसभा चुनाव व रमजान त्योहार को शान्ति पूर्ण सम्पन्न कराने के लिए थाना प्रभारी ने पुलिस व सीआईएसएफ बल के साथ पैदल मार्च किया।
लोकसभा चुनाव में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से मतदान कराने की दृष्टि से सीआईएसएफ जवानों का रूट मार्च फुलपुर कोतवाल शशि चन्द चौधरी के नेतृत्व में स्थनीय पुलिस बल के साथ निकाला गया। रूट मार्च कोतवाली परिसर से निकलकर रेलवे स्टेशन, क्षेत्र पंचायत कार्यालय, उदपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, हॉस्पिटल तिराहा से शबाना आजमी मार्ग, मां भवानी तिराहा, शनिचर बाजार, चूना चौक, मगंल बाजार, होते हुए बस स्टॉप पर पहुंच कर समाप्त हुई। तत्पश्चात अंबारी बाज़ार में रूट मार्च किया।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय