आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। रौनापार थाना क्षेत्र के सरदौली गरथौली बुढ़ानपुर गांव में पुलिस व राजस्व विभाग के कर्मचारियों ने अनुसूचित जाति के एक व्यक्ति की फसल जबरन कटवा दिया। पीड़ित पक्ष के लगभग दर्जनों लोगों ने जिलाधिकारी से मिलकर दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई एवं फसल की कीमत दिलाने की मांग की।
उक्त गांव निवासी रामसरन राम पुत्र चैतू राम का आरोप है कि उसने अपने खेत में गेहूं की बुवाई की थी। फसल तैयार होने पर बीते सात अप्रैल को थानाध्यक्ष रौनापार और लेखपाल ने फसल के मालिक को यह कहते हुए फसल काटने से रोक दिया कि पहले जिलाधिकारी का आदेश ले आओ। जब तक उनका आदेश नहीं मिल जायेगा तब तक फसल नहीं कट पाएगी। वहीं दूसरी तरफ उक्त पुलिस और लेखपाल ने दूसरे पक्ष से मिल कर फसल कटवा दिया जिसकी कीमत लगभग 60 हजार थी। पीड़ित ने जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगायी। इस मौके पर आयशा, राधे, राम मिलन, बाल किशुन, जगधारी, अम्बिका, सुनीता, बेली आदि उपस्थित रहीं।
रिपोर्ट-बबलू राय