पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। रौनापार थाना क्षेत्र अंतर्गत चांदपट्टी में शनिवार को पशु का अवशेष मिलने की सूचना पर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना रौनापार थाने की पुलिस को दी। सूचना पर रौनापार थानाध्यक्ष फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।
ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि चांदपट्टी गांव निवासी सुक्खू के गाय का बछड़ा रात में गायब हो गया था। शनिवार को चांदपट्टी गांव के ही पास कुछ दूरी पर बछड़े का अवशेष देखा गया जो ग्रामीणों में कौतूहल का विषय बन गया। रौनापार थानाध्यक्ष अनुपम जायसवाल सूचना पर फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे मौका मुआयना किया। वही भाजपा नेता जगत नारायण, सुधीर राय व अन्य ने मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने हेतु प्रशासन से मांग की।
रिपोर्ट-बबलू राय