कवि सम्मेलन में कवियों ने बांधी समां

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। हिंदी उर्दू साहित्य परिषद के तत्वाधान में हीरापट्टी में कवि सम्मेलन एवं मुशायरे का आयोजन किया गया। अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष शायर ताज आजमी तथा संचालन संस्था के महामंत्री सेठ राजकुमार आशीर्वाद ने की। संस्था के संरक्षक साहित्यकार पत्रकार संजय कुमार पांडेय ने श्रमिक नेता व कवि प्रभु नारायण पांडेय प्रेमी को अंगवस्त्रम एवं महामंत्री आशीर्वाद एवं संस्था के अध्यक्ष ने प्रशस्ति पत्र एवं माल्यार्पण कर सम्मानित किया। अपने सम्मान से अभिभूत साहित्यकार प्रेमी ने अपनी देश प्रेम से ओतप्रोत रचना पढ़ी। तुमको मेरा प्रणाम मुल्क पे मरने वाले। हंसते हंसते हुए फांसी पर चढ़ने वाले सुनायी। इसी क्रम में राजकुमार आशीर्वाद, शायर ताज आजमी, संजय कुमार पांडेय, मैकश आजमी, अदनान अख्तर आजमी, कवियत्री श्वेता सिंह, बैजनाथ यादव गवार, शैलेंद्र मोहन राय अट पट, विजय प्रताप बुढनपुरी, विजेंद्र श्रीवास्तव, नागेंद्र यादव, महेंद्र मृदुल, सरोज यादव, अर्चना सिंह, आस्था भार्गव, जयहिंद सिंह, रोहित राही, महिमा तिवारी, शिवकुमार सैनी डंक, सूरज प्रजापति इत्यादि कवियों ने देर रात तक सभी श्रोताओं को आनंदित करते हुए भाव विभोर कर दिया। इसी क्रम में दीवानी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रभाकर सिंह, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शाह आलम ने सभी कवियों शायरों को माल्यार्पण कर सम्मानित किया। अंत में सोनू प्रजापति, कोमल प्रजापति, मोहम्मद असफर ने आए हुए कवियों और अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *