होली मिलन समारोह में कवियों की प्रस्तुति ने मोहा मन

शेयर करे

फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय कस्बे के कैफी आज़मी पायनियर स्कूल में बुधवार की देर शाम जायसवाल द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह बड़े ही हर्षाेल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की सुरुआत मां सरस्वती की वंदना के साथ हुई। इस बीच कवि सम्मेलन का भी आयोजन हुआ जिसमंे जौनपुर से इंदु व आराधना शुक्ला, प्रयागराज से बिहारी लाल अंबर व दिनेश नजर, रायबरेली से अभिजीत मिश्रा ने नारी सशक्तिकरण, देश के लिए शहीद हुये जवानों, राजनीति से संबंधित नेताओं के वादे व इरादे पर जहां एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी वहीं गजल फगुआ गीत व हंसी ठिठोली कर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम की समाप्ति के बाद जायसवाल समाज के पदाधिकारी आलोक, सन्तोष, अमित, बिनोद, कमल, श्याम नारायण, अनिल व विजय ने अपने संरक्षकों व बड़े बुजुर्गों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित कियज्ञं कार्यक्रम संचालन सेठ सन्तोष जायसवाल ने किया। स्वागत अंशुमान जायसवाल व अजय जायसवाल ने कियज्ञं इस दौरान फूलपुर कस्बे से सम्बंधित समस्त जायसवाल परिवार मौजूद रहा। एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगा कर गले मिले। जायसवाल समाज के अध्यक्ष आलोक जायसवाल ने सभी का आभार प्रकट किया।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *