आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। उत्तर प्रदेश साहित्य सभा आज़मगढ़ के तत्वावधान में कला साहित्य एवं संस्कृति केंद्र,नरौली के सभागार में रविवार को साहित्य सभा के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह शानदार कवि सम्मेलन के साथ संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के प्रारंभ में, मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर भवानन्द महाविद्यालय पुनर्जी, जहानागंज की बालिकाओं ने संस्कृत में स्वस्तिवाचन करते हुए विद्या की देवी की आराधना की। कवि सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे कवि प्रभुनारायण पाण्डेय ‘प्रेमी’ ने आये हुए कवियों और शायरों को सम्मानित किया। इसके बाद गठित आजमगढ़ साहित्य सभा के पदाधिकारियों की परिचय सभा के पश्चात शपथ ग्रहण कराया गया। डॉ.कमलेश राय के संपादन में मऊ जनपद से प्रकाशित ‘शब्दिता’ पत्रिका का लोकार्पण किया गया।
कवि सम्मेलन में डॉ.शशिभूषण प्रशान्त, संजय पाण्डेय ‘सरस’, विजयेंद्र श्रीवास्तव ‘करुण’, कमलेश राय, अजय कुमार पाण्डेय, शालिनी राय, रत्नेश राय, राकेश कुमार पांडेय, दिनेश कुमार श्रीवास्तव, संतोष कुमार पांडेय, रुद्रनाथ चौबे, रामबचन यादव ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत की। कला साहित्य एवं संस्कृति केंद्र नरौली के सरंक्षक डॉ.प्रवेश कुमार सिंह ने आगन्तुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार