पीएम मोदी ने ‘विपक्ष’ को कहा- परिवारवादी और माफियावादी

शेयर करे

जौनपुर और चंदौली में की जनसभाएँ, कहा- सरकारी की योजनाओं का मिलता रहेगा निष्पक्ष लाभ

जौनपुर/ चंदौली (सृष्टि मीडिया)। भाजपा के स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सातवें और अंतिम चरण के चुनाव के लिए पार्टी के लिए वोट माँग रहे हैं। ताबड़तोड़ जनसभाओं के साथ गुरुवार को उन्होंने जौनपुर और चंदौली में जनसभाएँ की। मोदी के साथ मुख्यमंत्री योगी और निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद ने जौनपुर के टीडी कॉलेज में जनसभा को सम्बोधित किया।

कहा- विकास की पथ पर अग्रसर है यूपी

बतादें, माँ शीतला को प्रणाम कर मोदी ने कहा कि सुगंधित इत्र और जौनपुर के मित्र नसीबवालों को मिलते हैं। जौनपुर के लोग मित्र बनकर मेरा और भाजपा का हौसला बढ़ाने आए हैं। मैं गर्व से कह सकता हूँ कि जौनपुर में अपनी मित्रता को पूरी ईमानदारी से निभाया है। छठें चरण में भी भाजपा के लिए जमकर मतदान हो रहा है। भाजपा के साथ अपना दल और निषाद पार्टी को भरपूर समर्थन मिल रहा है। इससे यह साबित होता है कि भाजपा ने जाति नहीं विकास को सर्वोपरि माना है। आज यूपी विकास के जिस पथ पर चल रही है उसे वापस नहीं होने देना है। देश की आज़ादी के बाद ऐसा पहली बार हुआ है कि यूपी वालों की आवाज सीधा दिल्ली तक पहुँच रही है। विपक्ष पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि परिवारवादियों ने अपने कार्यकाल में जनता को बेहाल-फटेहाल छोड़ दिया था। इस बार भी उनकी सोच यही थी कि यूपी जात-पात में बँट जाए। इस बार भी यूपी के लोग उनकी चालाकी को समझ रहे हैं।

विपक्ष को कहा माफियावाद

नरेंद्र मोदी ने कहा कि भाजपा की नियत सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के तहत यूपी को अग्रसरित कर रही है। आज विश्वभर में यूपी सहित भारत देश की अलग पहचान बन रही है। भाजपा की नीति है सरकार की योजनाएँ प्रत्येक लाभार्थी तक बिना बिचौलिए तक पहुँचे। परिवारदियों की सत्ता के समय पहले बिचौलिए फिर जनता होती थी। मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि यहाँ एक गाँव के जिन लोगों पर दलित परिवार के लोगो को जलाने का आरोप है उन्हीं के लिए ये वोट माँग रहे हैं। ऐसे परिवारवादी सत्ताधारियों से दलित, पिछड़ों के साथ सभी वर्ग की जनता को सजग और सावधान रहना चाहिए। ये माफियावादी सरकार चलाकर यूपी को गरीबों को लूटने का काम करते थे। इन्हें जनता की दर्द, तकलीफ और समस्याओं से कोई लेना-देना नहीं है। इन्होंने साजिश के तहत कोविड की दवाओं को बदनाम किया। पूरा विश्व जिन ‘टीकों’ का लगवा रहा है उसका विरोध सिर्फ यही लोग कर रहे हैं।

चंदौली में भी भरी हुँकार

चंदौली में अपने भाषण की शुरुआत करते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा कि महाराजा सुहेलदेव के विचारों और उनके योगदान को भाजपा ही पूरे देश में लेकर गई। परिवारवादी दल सिर्फ चुनावों में भी सुहेलदेव को भुनाते थे। घोर परिवारवादियों और घनघोर राष्ट्रभक्तों में यही अंतर है। कहा कि अपने सार्त वर्ष के कार्यकाल में भाजपा ने यूपी सहित देश को कई महत्वपूर्ण काम किए हैं। बैंक पॉलिटिक्स को खत्म किया। कोरी योजनाओं को दरकिनार कर जनहित की योजनाएँ चलाई। योजनाओं के माध्यम से गरीबों के खाते में अब सीधा पैसे आते हैं। पीएम किसान का पैसा, छात्रों का वजिफा, गैस सब्सिडी जैसी योजनाओं का पैसा अकाउंट में चला जाता है। कहा कि भाजपा का गठबंधन उन 14 हजार गरीब परिवार से है जिनके घर का सपना पूरा हो गया। इन परिवारवादियों को चंदौली को पिछड़ा जिले का टैग लगा दिया है। हमारा लक्ष्य राष्ट्र निर्माण का है। जनता साथ दे तो हम जल्द ही इस लक्ष्य को भी पूर्ण कर लेंगे। भाजपा, दलित, शोषित, वंचितों के लिए काम कर करती रही है। यही कारण है कि आज चंदौली भी विकास के कई रास्तों से गुजर रहा है।

इन जिलों में होना है मतदान

सातवे चरण में यूपी के नौ जिलों में कुल 54 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होना है जिसमें वाराणसी, सोनभद्र, मऊ, गाजीपुर, आजमगढ़, मीरजापुर, भदोही, चंदौली, जौनपुर आदि शामिल हैं।

रिपोर्ट : विशेष संवाददाता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *