पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। विकास खंड हरैया स्थित पिहार गौशाला का विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के संयुक्त गौरक्षा दल ने निरीक्षण किया, जहां गौशाला की हालत देखने के बाद कार्यकर्ताओं में गहरा आक्रोश देखने को मिला। दल ने आरोप लगाया कि गौशाला में व्यवस्थाएं पूरी तरह चरमरा गई हैं और गायों की देखभाल में घोर लापरवाही सामने आई है।
निरीक्षण के दौरान गौशाला परिसर में गंदगी और अस्वच्छ वातावरण देखने को मिला। स्वच्छ पानी व पर्याप्त चारा की व्यवस्था न होने का आरोप लगाया गया। बीमार एवं दुर्बल गायों के इलाज का अभाव रहता है। मृत पशुओं के अवशेष मिलने की पुष्टि हुई। सरकारी अनुदान के उपयोग पर सवाल उठाए। टीम का कहना है कि यह गौशाला “सेवा केंद्र कम और उपेक्षा का केंद्र अधिक” प्रतीत हो रही थी। कार्यकर्ताओं ने प्रबंधन व संबंधित अधिकारियों पर लापरवाही और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए।
जिला गौरक्षा प्रमुख लाल कृष्ण दुबे ने कहा कि यह दृश्य अत्यंत दुखद और शर्मनाक है। जिस तरह गायों की उपेक्षा हो रही है, यह गौशाला कम और गौवंश का कब्रिस्तान अधिक प्रतीत हो रहा है। इसे किसी भी तरह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि संगठन जल्द ही इस मुद्दे को उच्च प्रशासनिक स्तर तक ले जाएगा। संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कारवाई नहीं हुई, तो गौवंश संरक्षण के लिए व्यापक जन आंदोलन शुरू किया जाएगा।
इस मौके पर विहिप जिला मंत्री अभिषेक सिंह उधम, प्रांत गौरक्षा प्रमुख अंशुमान राय, सह-संयोजक बजरंग दल अंशुमान राय, प्रखंड मंत्री विहिप शुभम सिंह, स्थानीय प्रखंड मंत्री सूर्यभान पटेल, प्रखंड अध्यक्ष अंशु गुप्ता, विजय कुमार शर्मा शामिल रहे।
रिपोर्ट-बबलू राय