माहुल आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय क्षेत्र के वरिष्ठ होम्यो चिकित्सक डा. अरविंद पाण्डेय के पुत्र सुमित पाण्डेय ने शुक्रवार को अपना 15वां जन्मदिन प्राथमिक विद्यालय गुमकोठी के बच्चों के बीच मनाया। उन्होंने बच्चों में कापी और पेंसिल बांटा और अपनी तरफ से सारे नौनिहालों को भोजन कराया।
इस अवसर पर सुमित पाण्डेय के पिता डा.अरविंद पाण्डेय ने पांच गरीब बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाने का संकल्प लिया और कहा कि नौनिहाल आत्मनिर्भर भारत के नींव की ईंट हैं जिसे मजबूत करना हम सभी का दायित्व है। ये ही हमारे भविष्य हैं। उन्होंने प्राथमिक विद्यालय गुमकोठी में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं का निःशुल्क इलाज करने की घोषणा किया। इस अवसर पर योगेन्द्र यादव, मोनल पाण्डेय, प्रदीप पाण्डेय, बबलू शुक्ला आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-श्यामसिंह