आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। नगर पालिका परिषद आजमगढ़ एवं आईटीसी मिशन सुनहरा कल के सहयोग से स्वच्छ सारथी क्लब द्वारा प्रीमियर पब्लिक स्कूल में स्वच्छता ही सेवा के अन्तर्गत छात्र छात्राओं और शिक्षकों को स्वच्छता की शपथ दिलाकर कचरे के समुचित प्रबंधन तथा गीले और सूखे कचरे के बारे जागरूक किया गया। इसके साथ ही प्रतिबंधित पॉलीथिन का प्रयोग न करने, सोर्स से ही कूड़े का पृथक्करण, होम कम्पोस्टिंग से होने वाले फायदे, घरेलू हानिकारक कचरा, गीले कचरे से जैविक खाद बनाने के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान प्रबंधक गणेश प्रताप पाठक, सहायक अध्यापक अब्दुल हबीब, अमरनाथ मौर्य, मनोज श्रीवास्तव, आईटीसी मिशन सुनहरा कल से अर्बन कॉर्डिनेटर विपिन राय, नगर पालिका से सफाई नायक रामचंद्र सिंह सहित स्कूल के समस्त छात्र, छात्राएं उपस्थित रहीं।
रिपोर्ट-दीपू खरवार