दूसरे दिन खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। शिब्ली नेशनल इण्टर कालेज आजमगढ़ एवं एसकेपी इं.का., आजमगढ़ मैदान पर खेली जा रही 67वीं प्रदेशीय विद्यालयीय कबड्डी प्रतियोगिता के दूसरे दिन आयोजन समिति द्वारा प्रमाण-पत्रों की विधवत् जांच की गयी, जिसमें झांसी मण्डल की अण्डर-14 बालक की टीम को पात्रता अपूर्ण होने के कारण प्रतियोगिता से बाहर कर दिया गया। इसके अतिरिक्त अन्य मण्डलों के सैकडों खिलाड़ियों को पात्रता-प्रमाण-पत्र अधूरा होने के कारण प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने से प्रतिबन्धित कर दिया गया।
आयोजन सचिव दिनेश कुमार सिहं ने बताया कि किसी भी खिलाड़ी कों प्रमाण’पत्र के अभाव में अथवा अधिक आयु होने के कारण प्रतियोगिता में प्रतिभाग नहीं कराया जा सकता है। दिन-रात की इस प्रतियोगिता में बालक वर्ग का मैच रात्रि 10 बजे तक चल रहा है, वही बालिकाओं का मैच रात्रि 7 बजे तक कराया जा रहा है।
प्रतियोगिता के दूसरे दिन लीग मैच चल रहे है, जो सम्भवतः गुरूवार को अपराहन तक चलेंगे। फाइनल मैच 10 नवम्बर को खेले जायेंगे। बुधवार को खेले गये मैच में बालिका वर्ग 14 वर्ष आजमगढ़ 41- सहारनपुर-11, वाराणसी-50 लखनऊ-8, आगरा-26 मेरठ-23, गोरखपुर-55 झॉसी-16, आजमगढ़-57 मिर्जापुर-11, वाराणसी-32 मुरादाबाद-12, आजमगढ़ 29 अलीगढ़-28, बालिका वर्ग-19 वर्ष में वाराणसी 46 लखनऊ-10, गोरखपुर-38 मुरादाबाद 14, सहारानपुर 37 अलीगढ़ 38, आगरा 45 अयोध्या-04, वाराणसी 42 आजमगढ़-21, बालक वर्ग- 14 वर्ष आजमगढ़ 30 प्रयागराज-09, गोरखपुर-17 अयोध्या-19, वाराणसी 46 अलीगढ़ 10, गोरखपुर को बस्ती के खिलाफ वाक ओवर मिला। बालक वर्ग- 19 वर्ष मुरादाबाद-17 प्रयागराज 28, सैफई स्पोर्टस कालेज 47 मिर्जापुर-24, वाराणसी-49 लखनऊ-14, गोरखपुर-22 बरेली-26 रहे। प्रतियोगिता के दौरान संयुक्त शिक्षा निदेशक आजमगढ़, जिला विद्यालय निरीक्षक आजमगढ़, सह जिला विद्यालय निरीक्षक आजमगढ़, दिनेश कुमार सिंह, जैद नूरूल्लाह, विनोद कुमार सिंह, एसजी एफआई प्रतिनिधि, विनोद कुमार सिंह, मुकेश सिंह, सर्वेश सिंह, एहसान अहमद, अबरार अहमद, सुरेन्द्र सिंह, रामजन्म, अमित कुमार, जगदम्बा सिंह, विरेन्द्र प्रताप, माया प्रसाद राय, तारिक एजाज, रेयाज अहमद आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *