अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। नेहरू युवा केन्द्र के तत्वावधान में अतरौलिया ब्लॉक के बसहिया स्थित ब्लूमिंग चिल्ड्रेन इंटर कॉलेज में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में ब्लॉक के लोहरा, मदियापार, बसहिया, खिरीडीहा, सिपारपट्टी, चत्तुरपुर, सुखीपुर समेत अन्य ग्रामों की टीमों ने प्रतिभाग किया।
कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल में लोहरा ने खिरीडिहा को हराकर जीत दर्ज किया। वहीं बॉलीबॉल के फाइनल में मदियापार ने लोहरा को हराकर जीत हासिल किया। 100 मीटर दौड़ में अजय शर्मा ने प्रथम व दिव्यांशु सिंह ने द्वितीय स्थान, 400 मीटर दौड़ में जालंधर प्रजापति ने प्रथम व अमन मिश्र ने द्वितीय स्थान, लंबी कूद में प्रदीप निषाद ने प्रथम व जालंधर ने द्वितीय स्थान तथा गोला फेंक में राकेश यादव ने प्रथम व अजय ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को टीशर्ट, ट्रॉफी, मेडल व सार्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि पटेल मेमोरियल इंटर कॉलेज के प्रवक्ता डा.दिनेश सिंह मौजूद रहे। निर्णायक के रूप में इंटर कॉलेज एदिलपुर के शासकीय खेल शिक्षक संदीप कुमार व अमरेश रहे। संचालन दिनेश तिवारी ने किया। इस अवसर पर वैभव चौरसिया, प्रबंधक अजीत सिंह, प्रधानाचार्य विकास यादव, डा.राज मिलन मिश्र आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-आशीष निषाद