कूडो एसोसिएशन आजमगढ़ के खिलाड़ियों का रहा दबदबा

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। गत 4 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक गोरखपुर जीडी गोनिका पब्लिक स्कूल में 6वीं राज्य स्तरीय कूडो प्रतियोगिता आयोजित की गयी। इस प्रतियोगिता में पूरे प्रदेश से लगभग 300 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया जिसमें आजमगढ़, गोरखपुर, प्रतापगढ़, हाथरस, लखनऊ, लखीमपुर खीरी, सुल्तानपुर, बागपत, चंदौली, गाजीपुर, प्रयागराज, बरेली, रायबरेली आदि शामिल रहे।
यह प्रतिगोगिता कूड़ो स्पोर्ट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में कराई गई, जो कि कूड़ो इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ इंडिया से एफिलिएटेड है। इस प्रतियोगिता में कूडो एसोशिएशन आजमगढ़ के 70 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग कर प्रदेश में 36 स्वर्ण पदक, 24 रजत पदक, 7 कांस्य पदक प्राप्त करके प्रदेश में (द्वितीय स्थान) लाकर जिले का नाम रोशन किया। इस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल देवेंद्र कुमार वर्मा, नवदीप सिंह, लक्ष्मीकांत मिश्रा, विनोद चौधरी, साहिल, हिमांशु यादव, संदीप गुप्ता, उमाशंकर गुप्ता आदि रहे।
कूडो स्पोर्ट एसोशिएशन उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष विजय कसेरा व सचिव संजय कुमार यादव की देख रेख में सम्पन कराया गया। इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि जीडी गोनिका पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य संचिता मुखर्जी ने खिलाड़ियों को अपना आशीर्वाद देते हुए कहा कि प्रतिभा सबके अंदर होती है, बस उसे निखारने की ज़रूरत है। इस प्रतियोगिता में जिले से विभिन्न स्कूलों के कोच व अभिभावक भी मौजूद रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *