धनबाद में खिलाड़ियों ने बढ़ाया जिले का मान

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। शहर के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान के छात्र श्रेता प्रजापति (कक्षा-8) ने दो गोल्ड मेडल, रूद्रांश देव कृष्णा (कक्षा-5) ने एक गोल्ड मेडल तथा एक सिल्वर मेडल अनिमेष यादव (कक्षा-11) ने एक गोल्ड मेडल एवं आर्यन यादव (कक्षा-10) ने एक सिल्वर मेडल प्राप्त किया। ये मेडल उक्त छात्रों को सीबीएसई जोनल स्कैटिंग टूर्नामेंट में प्रथम स्थान प्राप्त करने के उपरांत प्रदान किया गया। इस टूर्नामेंट का आयोजन जीडी गोएनका पब्लिक स्कूल धनबाद (झारखंड) में हुआ।
छात्रों ने अपने उत्कृष्ट एवं सराहनीय प्रदर्शन से अपने जिले, विद्यालय एवं प्रदेश का मान बढ़ाने के साथ-साथ अपने माता-पिता व विद्यालय के अनुभवी प्रशिक्षक मुन्नर सोनकर के प्रयास को भी फलीभूत किया। छात्रों की इस सफलता से विद्यालय परिवार में अत्यंत खुशी का माहौल व्याप्त है।
प्रबंध निदेशक सेन्ट जेवियर्स ग्रुप ऑफ स्कूल्स प्रशांत चन्द्रा ने उन्हें बधाई देते हुए उनके मंगलमय भविष्य की कामना की। प्रधानाचार्य नीलेश श्रीवास्तव ने कहा कि यह सफलता केवल सेन्ट जेवियर्स हाई स्कूल, एलवल की नहीं अपितु पूरे जनपद की है। बच्चों की इस उत्कृष्ट सफलता के पीछे प्रबंध तंत्र से लेकर विद्यालय के समस्त कर्मचारियों का प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से योगदान समाहित है।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *