जहर के खेल में शामिल आगरा, लखनऊ और सिद्धार्थनगर के भी खिलाड़ी

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। दीपावली पर कहां किसका दीपक बुझ जाएगा, इससे मुनाफोखोरों को कभी मतलब नहीं रहा है।…लेकिन दीपावली पर जब पुलिस ने मानवता के दुश्मनों के खिलाफ कार्रवाई की कमान खुद संभाली तो यह भी तय हो गया कि इसके लिए बनाए गए विभाग के लोग अब तक खानापूर्ति करते रहे हैं। तीन थाना क्षेत्रों में हुई कार्रवाई में यह भी साफ हो गया कि जहर के खेल में बाजी मारने के लिए आगरा, लखनऊ और सिद्धार्थनगर के कारीगरों का सहारा लिया जाता रहा है। पुलिस की कार्रवाई में 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया।
सिधारी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की देर रात मुखबिर की सूचना पर छतवारा में छापा मारा, जहां भारी मात्रा में नकली मिठाई तैयार होते मिली। पुलिस ने मौके से हरिकान्त निवासी सिलावड़ी, थाना फतेहगढ,़ जनपद आगरा, वहीं के .सत्यदेव, गुड्डू, कृष्णा, गौरव कुमार व जिले के सिधारी क्षेत्र के शाहगढ़ निवासी सूर्यप्रकाश मोदनवाल को गिरफ्तार किया। कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र कुमार आदि शामिल रहे।
तहबरपुर थाने की पुलिस ने भी ग्राम सेमरा में शुक्रवार की आधी रात बाद छापा मारा। उसके बाद ग्राम जमालपुर मधसिया से विभिन्न प्रकार की मिठाइयों को बरामद किया। पुलिस ने जय प्रकाश निवासी हुसैनाबाद, थाना निजामाबाद, यहीं के सूरज गौड़, अशोक वर्मा निवासी बरना, थाना फतेहाबाद, जनपद आगरा, यहीं के धीरज वर्मा, मेघनाथ, कालीचरन, निरंजन, केशव, जगराम, लवकुश को गिरफ्तार किया। यहां से कुल 80 क्विंटल अपमिश्रित मिठाई बरामद हुई। निजामाबाद पुलिस ने ग्राम सेमरा में आधी रात बाद लगभग सवा दो बजे प्रदीप मद्धेशिया के घर पर छापा मारकर सुनील उर्फ सोनू निवासी सेमरा,. विमल मिश्रा निवासी घोसवा, थाना मोहाना, जनपद सिद्धार्थनगर, अंकित पाल निवासी बलदेवखेड़ा, थाना मलिहाबाद जनपद लखनऊ, वहीं के अमित पाल को गिरफ्तार किया। आरोपितों ने पूछताछ करने पर बताया कि रानी की सराय, अतरौलिया, बूढ़नपुर, सठियांव बाजार में सप्लाई करते हैं।
रिपोर्ट-सुबास लाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *