आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना की उपस्थिति में गुरूवार की देर सायं कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी रमजान एवं होली पर्व को सकुशल, हर्षोल्लास एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से जनपद के सभी विभागीय अधिकारी, प्रशासनिक एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों, व्यापार संगठन, धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों एवं संभ्रांत नागरिकों के साथ बैठक हुई।
श्री चहल ने सीएमओ को आकस्मिकता की स्थिति में मंडलीय, जिला चिकित्सालय एवं सभी प्राथमिक, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों को सतर्क रहने का निर्देश दिया। उन्होंने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को सभी नगर पालिका, नगर पंचायत में व्यापक सफाई अभियान चलाने का निर्देश दिया। उन्होंने विद्युत विभाग को प्रापर विद्युत सप्लाई सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने खाद्य सुरक्षा विभाग को त्यौहार के दृष्टिगत लगातार मिठाई की दुकानों की सैंपलिंग एवं टेस्टिंग कराने का निर्देश दिया। जिला आबकारी अधिकारी को नकली शराब की बिक्री पर रोक लगाने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि पीस कमेटी की बैठक में जो समस्याएं उठाई जाए, उसका प्रॉपर निस्तारण सुनिश्चित किया जाय। किसी भी दशा में किसी भी व्यक्ति के साथ जोर जबरदस्ती से रंगों को न लगाया जाय। जहां तक संभव हो, सभी लोगों को ऑर्गेनिक रंगों के प्रयोग के लिए प्रोत्साहित किया जाए। पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने कहा कि सभी एसएचओ होलिका दहन स्थलों का स्वयं निरीक्षण करना सुनिश्चित करें। होलिका दहन आयोजन के लिए गठित कमेटी से आवेदन पत्र अवश्य प्राप्त करें। ग्राम प्रधान एवं चौकीदारों के साथ भी बैठक करें। होलिका दहन स्थलों की सूची प्रत्येक थाने पर अवश्य होनी चाहिए।
रिपोर्ट-सुबास लाल