फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय ब्लाक के सदरपुर बरौली ग्राम पंचायत में गो आश्रय स्थल को चौतरफा मोटी प्लास्टिक से घेराबंदी करके ठंड से पशुओं को बचाने का प्रयास किया जा रहा है।
फूलपुर ब्लाक के सदरपुर बरौली ग्राम पंचायत में गो-आश्रय स्थल बना है। जहां सैकड़ांे की संख्या में निराश्रित पशु रखे गए हैं। ठंड को देखते हुए ग्राम प्रधान, सचिव, पशु डाक्टर अनिल वर्मा आदि ने पशुओं को ठंड से सुरक्षित रखने के लिए गो-आश्रय स्थल की प्लास्टिक से घेराबंदी कराई है। शाम के समय पशुओं के चारे का अवशेष व सूखे गोबर आदि को जलाकर गर्म रखने का प्रयास किया जा रहा है। पशुओं को ताजा पानी समरसेवल चलाकर पिलाया जा रहा है तथा सूखा चारा दिया जा रहा है। चार की संख्या में महिला पुरुष पशुओं की देखभाल में लगे हैं।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय