मुबारकपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। राष्ट्रीय वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत नगर पालिका परिषद मुबारकपुर के अधिशासी अधिकारी विनय कुमार मिश्रा की देखरेख में अध्यक्ष शबा शमीम सहित सभासदों व नगर के सम्भ्रांतो की मौजूदगी में रोडवेज स्थित चौराहे पर पौधा रोपण किया गया।
ईओ श्री मिश्रा ने बताया कि नपा के चिन्हित 16 स्थानों सहित विभिन्न नपा क्षेत्रों 3531 पौधा रोपण का लक्ष्य रखा गया है जिसको पूरा करने के लिए नपा द्वारा अभियान चला कर किया जाएगा। अध्यक्ष डा.शबा शमीम ने कहा कि पौधरोपण सभी को करना चाहिए क्योंकि शुद्ध वातावरण के लिए पौधे जरूरी हैं, दूसरा कोई विकल्प नहीं है। अधिशासी अधिकारी विनय कुमार मिश्रा ने कहा कि पौधा एक ऐसा वृक्ष है जो हमेशा एक मां की तरह अपनी भूमिका निभाती है। जैसे मानव समाज कल्याण के लिए माता की बड़ी भूमिका होती है वैसे ही जीवन को संचालित करने के लिए वृक्ष की आवश्यक होती है। इस अवसर पर दुर्ग विजय यादव, वरिष्ठ लिपिक राजन चौधरी, कैशियर रागीव मसूद, इरशाद अहमद, वशीर सभासद, नुरुल होदा, नईमुद्दीन, मोनू बाबू, दीपक शर्मा आदि उपस्थित थे।
रानीकीसराय प्रतिनिधि के अनुसार क्षेत्र के सम्मोपुर आइमा में रविवार को डा.आंबेडकर सेवा समिति द्वारा गांव में 110 पौधरोपण कर उनके देखभाल की भी जिम्मेदारी सौपी गई। इस मौके पर विजय यादव, राजेंद्र प्रसाद, रमेश, छब्बी लाल, वीरेंद्र, बलधारी, अवधविहारी आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-मनीष श्रीवास्तव