आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुभारम्भ किए गए एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत प्रवर अधीक्षक डाकघर के नेतृत्व में प्रधान डाकघर परिसर में पौधारोपण किया गया। इस अभियान में ज़िला एवं सत्र न्यायाधीश संजीव शुक्ला, अपर ज़िला एवं सत्र न्यायधीश जैनेंद्र पाण्डेय ने अपनी उपस्थिति प्रदान कर अभियान को गरिमा प्रदान करते हुए पौधा लगाया। सीनियर पोस्ट मास्टर एके त्रिपाठी के साथ समस्त स्टाफ ने भी भाग लिया। अभियान में नीम, चितवन तथा अशोक के कुल 36 पौधे लगाए गए और उन्हें बचाने का भी प्रण लिया गया।
प्रवर अधीक्षक डाकघर अखिलेश कुमार ने कहा कि पौधारोपण से हम एक ओर प्रकृति और पर्यावरण का संरक्षण करते हैं, तो दूसरी ओर इसका आर्थिक पक्ष भी है। अपने घर अथवा कहीं भी अपनी भूमि पर पौधारोपण जीवन के लिए बड़ी भविष्य निधि भी है। देखा जाए तो फलदार पौधा बड़ा होकर कई पीढ़ियों को फल प्रदान करता है तो छायादार पौधे हमें गर्मी के दिनों में आक्सीजन देते हैं। इससे इतर देखा जाए तो इमारती लकड़ियां हमें पौधे की लागत से कई गुना धन प्रदान करते हैं या फिर जरूरत पड़ने पर इमारती लकड़ियों का पैसा बचाते हैं। ऐसे मंें कहीं न कहीं से मां के नाम पौधा लगाने का अर्थ साफ हो जाता है।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार