ठेकमा आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। समाजसेवी स्वर्गीय मार्कंडेय राय की स्मृति में ठेकमा ब्लॉक के ग्राम पंचायत जमुआवा में पौधारोपण व गरीब असहाय को गर्म अंग वस्त्र दिया गया। भाजपा के वरिष्ठ नेता आर पी राय मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
आरपी राय ने बताया कि स्वर्गीय मार्कंडेय राय समाज के लिए बहुत कार्य किए थे उन्हीं के पद चिन्हों पर चलकर उनके बड़े पुत्र भारतीय मजदूर एवं संचार विभाग से सेवानिवृत श्रीराम राय प्रतिवर्ष उनके स्मृति में गरीबों का सहयोग करते हैं इस बार भी गरीब एवं असहाय लोगों को गर्म कंबल वितरण कर सहयोग किया गया जो बहुत ही सराहनीय कार्य है जो इस ठंडक मौसम के समय में प्रतिवर्ष सैकड़ो लोगों को गर्म अंग वस्त्र देकर अपने पिता की याद में स्मृति दिवस मनाते हैं। इस मौके पर हरीश राय, बृजेश राय, राहुल कुमार राय, राजेंद्र प्रसाद राय, एम के राय एडवोकेट, रवीन्द्र नाथ, गुड्डू राय, अनिल राय, अशोक राय एवं ग्राम के सम्मानित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-एमके राय