आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। मुख्यमंत्री के प्रदेश व्यापी 37 करोड़ पौधरोपण के महत्वाकांक्षी लक्ष्य के तहत आजमगढ़ के उच्च शिक्षा विभाग ने बुधवार को सुबह 7 बजे से जिले के 22 ब्लॉकों में पौधरोपण अभियान शुरू किया। आजमगढ़ उच्च शिक्षा विभाग को 21,600 पेड़ लगाने का लक्ष्य सौंपा गया था, जिसे दोपहर 12 बजे तक पूर्ण कर लिया गया। यह उपलब्धि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय कदम है। इस अभियान का नोडल केंद्र शिब्ली नेशनल कॉलेज आजमगढ़ रहा।
महाविद्यालय के प्राचार्य, नोडल अधिकारी प्रो. अफसर अली, प्रॉक्टोरियल बोर्ड, नोडल प्रभारी डॉ. शफीउज़्ज़मां और डॉ. अबू राफे की उपस्थिति में पौधरोपण संपन्न हुआ। जिले के 22 ब्लॉकों के विभिन्न महाविद्यालयों को नोडल बनाया गया, जहां उत्साहपूर्वक वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किए गए। विशेष रूप से, शिब्ली नेशनल कॉलेज में “एक वृक्ष मां के नाम” थीम के तहत वृक्षारोपण किया गया, जिसने इस अभियान को भावनात्मक और सामाजिक रूप से और अधिक प्रभावशाली बनाया।
प्राचार्य/नोडल अधिकारी प्रो. अफसर अली एवं नोडल प्रभारी डॉ. शफीउज़्ज़मां ने कहा कि यह वृक्षारोपण अभियान न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में उच्च शिक्षा विभाग की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है, बल्कि सामाजिक एकजुटता और भावी पीढ़ियों के लिए हरे-भरे भविष्य की नींव भी रखता है। यह प्रयास आजमगढ़ के युवाओं और शैक्षणिक समुदाय के लिए एक प्रेरणास्रोत बनेगा।
रिपोर्ट-सुबास लाल