लक्ष्य के सापेक्ष ग्राम पंचायतों में पौधरोपण प्रारम्भ

शेयर करे

फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। शासन से फूलपुर ब्लाक को मिले एक लाख इकतालीस हजार पांच सौ पौधों के रोपण के लक्ष्य के सापेक्ष ब्लाक क्षेत्र ग्राम पंचायत गोबरहा 1719, सदरपुर बरौली 2150, फूलपुर देहात 2075, कनेरी 2180, उदपुर 1979 पौधों का उठान बनविभाग की नर्सरी चकनुरी पौधशाला से उठान कराया गया। पौधो में शीशम, अकेसिया, सागौन, नीम, सहजन, अमरूद, पीपल, पाकड़, शिरसा, आंवला, अनार, गांव में पहुंचाया गया।
ग्राम पंचायत अधिकारी अखिलेश कुमार द्वारा शासन के निर्देश के क्रम में रोपित किया गया। ग्राम पंचायत सदरपुर बरौली के मुस्लिम कब्रिस्तान, गौ शाला, प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में पौधरोण का कार्य किया गया। कबिस्तान में ग्राम प्रधान सदरपुर बरौली केदार नाथ व सचिव अखिलेश कुमार ने पीपल का पौधे लगा़ कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसी प्रकार ग्राम फूलपुर देहात में प्रधान सुरेन्द्र बहादुर सिंह यादव व सचिव ने संयुक्त रूप से प्राथमिक विद्यालय में नीम का पौध, कनेरी के पंचायत भवन पर बरगद का पौध सचिव अखिलेश कुमार व प्रधान अनारसी यादव द्वारा लगाया गया। ग्राम पंचायत गोबरहा के राजस्व गांव असपतपुर के प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में प्रधानाध्यापक संजय कुमार, सचिव अखिलेश कुमार ने बच्चों व शिक्षकों के साथ करंज के पौधे का रोपण किया।
इस अवसर पर अध्यापक बृजेश कुमार, रीना यादव, बांकेलाल, अजीत चौधरी, सन्तोष, बृजेश आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *