अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। पौधे लगाएं, पौधे अपनाएं के प्रेरणादायक नारे के साथ अतरौलिया स्थित अमर शहीद राजा जय लाल सिंह 100 शैय्या संयुक्त जिला चिकित्सालय में पौधरोपण एवं संचारी रोग जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान का नेतृत्व सीएमएस डा. एसके ध्रुव ने किया।
इस दौरान अस्पताल परिसर में 10 फलदार व छायादार पौधों का रोपण किया गया। डा. ध्रुव ने बताया कि आने वाले दिनों में परिसर में 100 और पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है, जिनमें औषधीय पौधे भी शामिल होंगे। इन पौधों से न केवल पर्यावरण में सुधार होगा बल्कि मरीजों को भी इनके औषधीय गुणों की जानकारी दी जाएगी। अभियान के तहत पूरे अस्पताल परिसर की सफाई की गई और संचारी रोगों, विशेषकर मच्छर जनित बीमारियों जैसे डेंगू, मलेरिया आदि से बचाव के उपायों के प्रति लोगों को जागरूक किया गया।
इस अवसर पर डा. उमेश चंद गुलाटी, विवेकानंद चतुर्वेदी, संजय मिश्रा, दिनेश पांडेय, अमित कुमार कश्यप, पंकज पांडेय, प्रदीप यादव, वीरेंद्र कुमार, लक्ष्मण चंदन आदि मौजूद रहे।
पटवध प्रतिनिधि के अनुसार सीएमओ के निर्देशन में जनपद ड्रग वेयर हाउस में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी आरसीएच डा.उमाशरण पांडे, डीसीपीएम विपिन बिहारी पाठक, जिला लेखा प्रबंधक अमरनाथ, डा. देवमणि अधीक्षक मेंहनगर, बीसीपीएम अवधेश गुप्ता, रवि कुमार राय आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-आशीष निषाद/बबलू राय