आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। विश्व हिन्दू परिषद गोरक्षा विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रोफेसर गुरुप्रसाद सिंह के जन्मदिवस पर पौधरोपण किया गया। कार्यकर्ताओं ने मिठाई खिलाकर एक दूसरे को बधाई दी।
रविवार को हर्रा कि चुंगी स्थित नेत्र मंदिर के प्रांगण में विहिप गोरक्षा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रोफेसर गुरुप्रसाद सिंह के जन्मदिन पर विहिप गोरक्षा विभाग गोरक्ष प्रान्त के प्रान्त गोरक्षा प्रमुख सतीश राय के निर्देशानुसार कार्यकर्ताओं द्वारा हर्षाेल्लास के साथ 51 से अधिक वृक्ष नेत्र मंदिर अस्पताल के प्रांगण में लगाए गए साथ ही साथ उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं द्वारा मिठाई खिलाकर जन्मदिवस कि बधाई दी गई।
इस अवसर पर प्रान्त अध्यक्ष राणा प्रताप राय सोनू ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरुप्रसाद सिंह के अनगिनत क़ृषि अनुसंधान एवं गौमाता की महत्ता पर अनेकों शोध पत्र राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय पटल पर प्रकाशित हो चुके हैं और जैविक खेती, देशी नस्ल की गौमाता एवं राष्ट्रीय दुग्ध विकास संस्थान में स्वतंत्र निदेशक के पद पर रहते हुए आपके द्वारा अनेकों महत्वपूर्ण कार्य किए गए। आज ऐसे व्यक्तित्व के जन्मदिन पर सभी कार्यकर्ताओं द्वारा उनके दीर्घायु होने की कामना करते हुए पौधरोपण किया गया।
इस अवसर पर विहिप गोरक्षा प्रान्त उपाध्यक्ष दीनानाथ सिंह, प्रान्त संयोजक गौरव रघुवंशी, जिला कोषाध्यक्ष संतोष गुप्ता, संपर्क प्रमुख राघवेंद्र मिश्रा लड्डू, भाजपा नेता हरेंद्र मौर्या, दिनेश मौर्या, जिला संयोजक उत्कर्ष सिंह, जिला सह संयोजक अंकुर गुप्ता, भाजपा नेता अभिषेक गुप्ता गोलू, सुभाष यादव, मुकेश राय आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-सुबास लाल