अमृत सरोवर पर किया गया पौधरोपण

शेयर करे

अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर अमड़ी स्थित टोल प्लाजा के पास नवनिर्मित अमृत सरोवर में वृहद पौधरोपण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के आयोजक एनएचआई के आजमगढ़ यूनिट के हेड पीडी एसपी पाठक रहे।
उन्होंने बताया कि भारत के रक्त वाहक भविष्य की ओर अग्रसर राजमार्ग एवं सड़क मंत्रालय द्वारा पौधरोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। अमड़ी टोल प्लाजा के पास 101 फलदार एवं छायादार पौधे लगाए गए। उन्होंने बताया कि लोगों के लिए वृक्ष बहुत महत्वपूर्ण है। एनएचआई द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों तरफ वृक्षारोपण का काम तेजी से कराया जा रहा है जहां पौधे सूख जा रहे हैं उसको रिप्लेस कराया जा रहा है। आज इस स्थान पर जहां पर पूर्व में अमृत सरोवर का निर्माण कराया गया था यहां पर 101 पौधे लगाए गए। भविष्य में इस स्थान को सुंदर एवं पर्यटक स्थल के रूप में विकसित कराया जाएगा।
रिपोर्ट-आशीष निषाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *